कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया
खरगोन- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्य आतिथ्य भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ खरगोन जिले में रोड शो किया रोड शो के दौरान जेपी नड्डा ने कहा में जनता द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से भाव विभोर हूं।
खरगोन वासियों ने जो प्रेम और स्नेह दिया, उसके लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार।
रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जेपी नड्डा मेला मैदान, जिला खरगोन में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति, रीति, नीति और कार्य करने का तरीका बदल दिया है।
परिवार को मुख्य धारा में लाने और बच्चों की परवरिश में “लाड़ली बहना योजना” ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज मैं खाली हाथ नहीं आया। खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया हूं। कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया था। वो छीनते हैं और भारतीय जनता पार्टी वापस लाकर देती है। मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है। हमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्भुत नेता हैं और वह केवल भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता हैं।
कांग्रेस के राज में बिजली के नाम पर अंधेरा था। आज मुझे कहते हुए गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्यप्रदेश में बिजली के उत्पादन को बढ़ाकर 28 हजार मेगावॉट कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कमलनाथ की झूठी कर्जमाफी के वादे के कारण किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई, जो भाजपा सरकार ने उतारी। वो झूठे है।
मेरी बहनों और भाइयों कांग्रेस ने चुनाव से पहले जितने वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया लेकिन भाजपा बेरोजगारी भत्ते की पक्षधर नहीं है, हम नौजवानों को रोजगार दे रहे हैं।
4 जुलाई को “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना प्रारंभ हो रही है, जिसमें युवाओं को काम सीखने के बदले ₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक मिलेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा
मेरी बहनों मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” केवल योजना नहीं, ये बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। बहनों और भाइयों, आज मुझे कहते हुए खुशी है।
खरगोन के नवग्रह कॉरिडोर के लिए ₹21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है और सिरवेल महादेव लिए भी राशि स्वीकृत की गई है।