कांग्रेस में कोई कमलनाथ के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करना चाहता- मंत्री सारंग

भोपाल- मप्र की राजनीति में पोस्टर और वीडियो पर कुछ दिनों से राजनैतिक गलियारों में विवाद और बयानबाजी की बौछार बढ़ती जा रही हैं।
अब एक वीडियो की चर्चा ने जोर पकड़ ली हैं। कांग्रेस के छतरपुर जिला उपाध्यक्ष के गाली देने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना और कहा सार्वजनिक रूप से गाली गलौज करना यह कांग्रेस के व्यवहार और संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
कांग्रेस अगर अपने नेता पर कार्रवाई नहीं करती तो इससे यह स्पष्ट होगा कि कांग्रेस के कहने पर ही नेता ने गाली दी।कांग्रेस नेता को तुरंत प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए। यह कांग्रेस की कथनी करनी और संस्कृति को प्रदर्शित करता है, जो कि घोर निंदनीय है।
वही कमलनाथ पर बयान देते हुए सारंग ने कहा कि कमलनाथ का व्यवहार बच्चों की पुलिस जैसा।कमलनाथ उम्र के उस पड़ाव से गुजर रहे हैं जहां उनको सहयोग की जरूरत है। कमलनाथ का बयान अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने जैसा। राहुल गांधी कमलनाथ के बतौर सीएम के चेहरे के सवाल को टाल गये, कांग्रेस में कम से कम 50 सीएम उम्मीदवार हो गए है। कांग्रेस में कोई कमलनाथ के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करना चाहता।