कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला,इसमें कमलनाथ भी शामिल थे- वीडी शर्मा

भोपाल- आपातकाल की बरसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर मप्र भाजपा की पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार मौजूद रही। आपातकाल की बरसी पर बीजेपी नेताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध। पीएम मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में मप्र की जनता के आशीर्वाद को दर्शाता प्रभावी रोड शो भी होगा।
कार्यक्रम 3 हजार कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। जिसमें मप्र के 1082 मंडल में लाइव प्रसारण होगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो सौगात देंगे। कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भी होगा। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने 26 जून को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आएंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों दिखाई जाएगी।
वही वीडी शर्मा ने आपातकाल के विषय ओर चर्चा करते हुए कहा कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला, संजय गांधी ने शुकनि की भांति पाँसे फेके थे। कमलनाथ ने भी लोकतंत्र का गला घोंटने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
राहुल गांधी से सवाल किया, भारत को विदेशों में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके पुरखों ने आपातकाल की कोठरी में क्यों धकेल दिया था। बीजेपी इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं। 27 जून को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में देश के चयनित कार्यकर्ता जिन्होंने देश भर के सभी राज्यो में काम किया है।
ऐसे 34 राज्यों के 3000 कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी संवाद करेंगें। मप्र के सभी 1086 मंडलों पर, 64 हजार से अधिक बूथों पर पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। देश भर के 10 लाख से अधिक बूथों पर पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।