कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, बिलाबोंग स्कूल के अपराधी बस ड्राइवर का अवैध मकान तोड़ा गया

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ा रुख दिखाते हुए एसडीएम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया की राजस्व अमले ,पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कारवाई कर बिला बांग स्कूल के बस ड्राइवर के अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई। उक्त ड्राइवर के द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में वसंत कुंज कॉलोनी के पास टंकी के सामने गार्डन की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था।
आज बच्ची के परिवार शिकायत मिलने और उनके द्वारा एफआईआर कराने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्रवाई के साथ ही जिला प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ड्राइवर के परिवार से मकान को खाली कराकर अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एसडीएम और डीईओ को निर्देश दिए है की शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराया जाए और बच्चो और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए। सभी स्कूल बसों में जिनमे बच्चियां आती जाती है उनमें महिला स्टाफ जरूरी है । इसके साथ ही रिकार्डिंग कैमरे भी अनिवार्य है । इसके लिए लगातार सभी बसों की जांच की जाए इसके लिए अलग अलग उड़न दस्ते बनाए जाए और बसों की जांच भी हो।
कलेक्टर लवानिया ने आरटीओ को सभी स्कूल बसों की फिटनेस और अन्य जांच करने के भी निर्देश दिए है । स्कूलों में लड़कियों और छोटे बच्चो के लिए अलग बाथरूम और टॉयलेट हो इसकी भी जांच कराई जाए। सभी जगह महिला स्टाफ तैनात रहे इसके लिए भी निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है। बच्चो को सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है इसमें लापरवाही होने पर प्रबंधन को भी जिम्मेदार बनाया जायेगा और उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।