इंदौर-भोपाल में बेटियों से जघन्य अपराध पर सीएम की सख्ती, कठोरतम कार्रवाई कर फांसी तक पहुंचाने के दिए निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 7 साल की मासूम को बुरी नियत से अगवा कर दरिंदे द्वारा पेट पर चाकू से 15 वार कर हत्या करने और भोपाल में आईटीआई की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले पर सीएम शिवराज ने सख्ती दिखाई है। सीएम ने मामला संज्ञान में आते ही शनिवार सुबह अपने निवास पर इंदौर और भोपाल पुलिस, जिला प्रशासन की आपात बैठक बुलाई। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उनके अवैध ठिकाने नेस्तनाबूद करने के निर्देश दिए।

इंदौर में 7 साल की बच्ची से जघन्य और हृदय विदारक घटना पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि इस जघन्य अपराध को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लाकर जल्द सुनवाई करें और रिकॉर्ड समय में आरोपी को कठोर दंड दिलाएं। सीएम ने कहा इस तरह के दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इंदौर पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम को बताया कि मामले में आरोपी सद्दाम को पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।
कॉलेज परिसर, छात्रावास में बरते विशेष सतर्कता: सीएम
भोपाल में आईटीआई छात्रा का ड्रेस बदलते हुए का वीडियो बनाकर ब्लैकमलिंग की घटना पर सीएम ने कहा इसे प्रशासन गंभीरता से लें। उन्होंने कालेज परिसर, छात्रावास आदि में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही मामले में तीनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सीएम को अब तक की पूरी कार्रवाई का अपडेट दिया। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।