मुख्यमंत्री का “शिव संकल्प” धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रहने योग्य भूमि का अधिकार है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला सीधी में आयोजित मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला सीधी में ₹385.29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा ‘शिव संकल्प’ है
मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा। हम मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत नि:शुल्क भू-खण्ड का पट्टा प्रदान कर रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रहने योग्य भूमि का अधिकार है भाजपा की सरकार का संकल्प है कि जिसके पास रहने के लिए जमीन नहीं है उसे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टा देंगे। जो धरती पर पैदा हुआ है, उसका हक धरती के सभी संसाधनों पर है। सबका हक है, सबका अधिकार है, तो सबको मिलना चाहिए। पहला हक रहने की जमीन का हक है, जो सभी को मिलना चाहिए
मुख्यमंत्री ने लाड़ली_बहना_योजना के बारे में कहा की यह साधारण नहीं है। प्रदेश में यह एक असाधारण घटना है। यह जिंदगी बदलने का अभियान है। इस योजना से घर परिवार में एकता मजबूत होगी।
बहन परिवार की धुरी होती हैं। अगर उनके पास पैसा हो तो एक पैसा फालतू खर्च नहीं करती हैं। एक बार भाई पैसों का दुरुपयोग कर सकता है। बहनें वह पैसा बच्चों को ठीक भोजन कराने में, दाल,फल, सब्जी लाने में, किराना लाने में खर्च करेंगी
#लाड़ली_बहना_योजना के अंतर्गत बड़े किसानों को छोड़कर, पांच एकड़ खेती वाले, निम्न मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों की मेरी बहनों के खातों में हर महीना ₹1000 की राशि डाली जाएगी।
#लाड़ली_बहना_योजना के फार्म मार्च माह से भरे जायेंगे और मई में आवेदन की जांच होगी। जून महीने की 10 तारीख को योजना के अंतर्गत ₹1000 आपके खाते में पहुंच जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में कमाने वाला खाएगा
लूटने वाला जाएगा
नया जमाना आएगा
—
हम नया जमाना लाने का प्रयास कर रहे हैं। लाड़ली बहना योजना हो या अन्य योजना, हम सब मिलकर इनको सफल बनाने का संकल्प लें।