भू-माफियाओं को सीएम शिवराज की चेतावनी: किसी भी कीमत पर नहीं छोडूंगा
भोपाल। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने रविवार को भू-माफियाओं को मंच से चेतावनी दी। सीएम शिवराज ने कहा मैं उन लोगों को बिल्कुल भी नहीं छोडूंगा जो अपने प्रभाव और दादागिरी के दम पर लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं सीएम ने कहा ऐसे लोगों के लिए मामा का बुलडोजर तैयार है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में भू-माफियाओं को जमकर आड़े हाथों लिया। सीएम ने तल्ख लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो जबरन जमीनों पर कब्जा करते हैं। वहीं सीएम शिवराज ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबको याद है कि दिग्विजय सिंह के जमाने में किस तरह की सड़कें होती थी। जनता को वह समय याद है जब एक शहर से दूसरे शहर जाने में आवागमन में काफी तकलीफ होती थी। सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की अपनी सरकार ने प्रदेश को तबाह करने का काम किया। कमलनाथ ने सारी जन हितेषी योजनाएं बंद कर दी। कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर पाप किया।
बच्चों खूब मन लगाकर पढ़ो, फीस की चिंता मत करो: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों आप लोग खूब मन लगाकर पढ़ाई करो डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनो फीस की चिंता मत करो आपके कॉलेज की फीस आपके मम्मी-पापा नहीं यह मामा शिवराज भरवाएगा।