CM शिवराज का आज श्योपुर और मुरैना दौरा

भोपाल- आज श्योपुर में आयोजित लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम श्योपुर ज़िले के विजयपुर में आयोजित होगा।
CM शिवराज विजयपुर क्षेत्र के चेंटीखेडा बांध सहित 775.64 करोड रूपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। वहीं CM शिवराज लाडली बहनाओं, जनसेवा मित्रों और पैसा एक्ट के मोबेलाईजस के साथ चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में आवासीय भू-अधिकार पत्र भी वितरित किये जायेंगे।