शहडोल जिले की समीक्षा में सीएम शिवराज के दिखे सख्त तेवर, कलेक्टर-एसपी से कहा: जो भी गरीबों से पैसा मांगे उसे बर्खास्त करो
- सीएम ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता खुद जांचने की बात कही
भोपाल। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जनता तक उन योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सख्त तेवर में दिखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कहीं भी कोई शिकायत मिलती है कि किसी अधिकारी-कर्मचारी ने योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर किसी गरीब से पैसे लिए हैं तो उसे तत्काल शासकीय सेवा से हटाया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहडोल जिले के कलेक्टर, एसपी, विधायकों समेत आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी शासकीय सेवक गरीब जनता से पैसे मांगता हो उसकी सेवाएं समाप्त करो, हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए उनकी जगह हम जरूरतमंद लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी हमारे पास 103 शिकायतें हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की, इसकी गंभीरता से जांच करें। अब तक शहडोल जिले में कितनी योजनाएं पूरी होनी थी, कितनी पूरी हुई और कितना पानी हम दे पा रहे हैं उन्होंने इसकी जानकारी भी अधिकारियों से मांगी।
योजनाओं की स्वयं मॉनिटरिंग करें विधायक, अधिकारी: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि जनप्रतिनिधि, विधायक, अधिकारी इस बात पर ध्यान दें कि किसी भी हालत में सीधे-साधे लोगों को कोई व्यक्ति भ्रमित करके अनुचित लाभ न ले सके। ये नजर रखने का काम आपका है ऐसी शिकायत अगर मेरे पास आई, तो मैं बहुत गंभीरता से लूंगा। मकान बनवाना भी हमारा काम है, युद्धस्तर पर बने तो 8-10 महीने में मकान बन जाना चाहिए। सीएम ने विधायकों से आग्रह किया कि आप दौरे पर जाएं, तो देख लें कि जहां मकान बन रहा है वहां कोई पैसे तो नहीं मांग रहा, परेशान तो नहीं कर रहा, क्योंकि अकेला मैं भोपाल से तो हर समय मॉनिटरिंग नहीं कर सकता, आपकी भी ड्यूटी है।