CM शिवराज का रक्षाबंधन पर विशेष उपहार, बहनों को प्रतिमाह मिलेंगे ₹1250
भोपाल।राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी। रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज ने लाडली बहनों को उपहार देने का वादा किया था, यह वादा सीएम ने पूरा किया. उन्होंने लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किए और त्योहार को धूमधाम से मनाने की अपील की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को मंच से कहा कि भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर बहनों को भाई के घर जाना होता है. इसके लिए रुपयों की जरूरत होती है. प्रदेश में सवा करोड़ लाडली बहनों को हर माह ₹1000 की राशि मिल रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की बहनों को आर्थिक और सामाजिक रूप में मजबूत करने की जिम्मेदारी भाजपा सरकार ने ली है। मामा के होते हुए लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर उपहार ना मिले यह कैसे संभव है। इसलिए मैं आप सभी से मिलने के लिए यहां आया हूं।मुख्यमंत्री ने कहा बहनों को मिला “भैया शिवराज” का उपहार अक्टूबर के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने आएंगे ₹1250 मैं आज अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूँ, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको।10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।सीएम ने कहा बहनों, मेरी आंखों में तब आंसू आ जाते हैं… जब मैं देखता हूं कि कई बहनों ने लाड़ली बहना योजना के पैसों से अपनी नई जिंदगी शुरू की।मैं जहां जाता हूं, बहनें मुझे राखी बांधती हैं, सिर पर हाथ रखती हैं और दुआएं देती हैं…मैं कसम खाकर कहता हूं… अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा।सीएम शिवराज ने कहा कि जैसे ही पैसों का इंतजाम होगा वैसे ही लाडली बहनों के खाते में भेजी जाने वाली राशि बढ़ाई जाएगी।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ‘मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी. गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपये आए, इसका इंतजाम किया जाएगा.” सीएम ने आगे कहा, ”मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं. सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बड़ा उपकार किया है। मोदी जी ने उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन देकर धुएं से बहनों की जिंदगी बचाई है।और अब तुम्हारा भाई मेरी बहनों, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर तुम्हारा भैया तुमको दिलवाएगा…इतना ही नही जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।सीएम ने कहा प्रीत के धागों के बंधन में, स्नेह का उमड़ रहा संसार।सारे जग में सबसे सच्चा, होता भाई-बहन का प्यार।।ये भाई और बहन का प्रेम, अमर प्रेम है। मेरी सभी बहनों को मैं दोनों हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।