जनता को सीएम शिवराज का संदेश: हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से एमपी करेगा नए युग में प्रवेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। सीएम ने बताया कि बच्चा जन्म लेते ही अपनी मात्र भाषा सीखने लगता है और अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण मातृभाषा में करता है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने मातृभाषा में ही प्राथमिक और उच्च शिक्षा देने का संकल्प प्रकट किया है। कुछ बच्चे प्रतिभावान होते हुए भी अंग्रेजी न आने के कारण कुंठित महसूस करते हैं उनको अब मेडिकल की शिक्षा हिंदी में देने का प्रयास शुरू हो रहा है। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाने के लिए पाठ्य पुस्तकें भी तैयार कर ली गई हैं। मध्य प्रदेश के लिए बड़े ही गौरव का विषय है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाने की व्यवस्था की गई है, ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद मध्य प्रदेश एक नए युग में प्रवेश करेगा।