पन्ना कलेक्टर-एसपी को सीएम शिवराज के निर्देश: सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का तत्काल निराकरण करें
- अधिकारियों से सीएम ने कहा: सीएम हेल्पलाइन जनता का विश्वास है इसे टूटने ना दें
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना जिले की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बन रहे आवासों की प्रोग्रेस रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी। उन्होंने कहा कि माफिया कोई भी हो उसे कुचले और जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएं। सीएम ने पन्ना जिले की तारीफ करते हुए कहा कि पन्ना बहुत अच्छा जिला है वहां बहुत अच्छे लोग हैं सब लोग मिलजुल कर यह तय करें कि पन्ना को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाएं। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पन्ना कलेक्टर, एसपी समेत सभी अधिकारी जुड़े।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पन्ना कलेक्टर, एसपी से कहा आपको पता है कि हर जिले की रैंकिंग होती है, समस्या हर जिले में समान होती हैं। अगर आप भी उसमें से एक कारण बता दें कि इस कारण पीछे रह गए तो यह मुझे बहुत जायज नहीं लगता। सीएम हेल्पलाइन लोगों का विश्वास है, इसमें फटाफट समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए, हम लोग हैं ही इसलिए। अगर कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत है तो किसी भी हालत में गड़बड़ करने वाले को छोड़ना नहीं है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीजें सीधे जनता तक पहुंचे इसमें अगर कोई बाधा है तो उस बाधा को खत्म करें, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें।
शिकायतों के निराकरण के लिए मोबाइल नंबर जारी करने पर सीएम ने की सराहना
बताया जा रहा है कि पन्ना कलेक्टर और एसपी ने कुछ समय पहले ही जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए अपने मोबाइल नंबर जारी किए थे। लोग उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायतें बता रहे हैं। लगभग 530 शिकायतें व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर आई हैं, जिसमें से 463 का निराकरण करके उससे संबंधित हितग्राही को उनके मोबाइल पर बता दिया गया है कि आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया।