कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की CM शिवराज की सौगात

सीहोर- मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए CM शिवराज ने बहुत बड़ी घोषणा करते हुए उनके डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चार प्रतिशत डीए का जो अन्तर है, वह समाप्त हो जाएगा।
वही लंबे समय से चल रही है रोजगार सहायकों की मांगों को भी ध्यान में करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाए है, उनकी समस्यों के समाधान के लिए शीघ्र ही रोजगार सहायकों की पंचायत बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पहले ही मानदेय बढ़ाया है तथा उनके के लिए इक्रिमेन्ट की घोषणा की है, जो उन्हें हर साल मिलेगा।
मतलब साफ है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधते हुए चुनाव से पूर्व उनकी सारी मांगों को पूरा करने की तरफ आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हर वर्ग का साथ शिवराज को मिलना तय है यानी शिवराज सरकार मजबूत आकड़ो से साथ वापसी करेगी।