पोषण आहार मामले पर शिवराज का करारा जवाब: कांग्रेस शासनकाल में बच्चों को दिया गया निम्न स्तर का पोषण आहार
भोपाल। मध्यप्रदेश में पोषण आहार मामले पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर अब मंत्री विश्वास सारंग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मुखरता से जवाब दिया है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस शासनकाल में बच्चों को निम्न स्तर का पोषण आहार दिए जाने की बात कही है। सीएजी द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में कांग्रेस शासनकाल में अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के दौरान पोषण आहार सप्लाई में घोटाले की संभावना व्यक्त की गई है।
इस पूरे मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि सीएजी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट प्रारंभिक रिपोर्ट है जिसमें की अभी महिला बाल विकास विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो पोषण आहार संयंत्रों को महिला स्व-सहायता समूह से वापस लेने की कार्रवाई की थी। साथ ही उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि कांग्रेस शासनकाल में निम्न स्तर का पोषण आहार दिया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए 35 करोड का भुगतान रोका गया था।
केजरीवाल और सिसोदिया को लिया आड़े हाथ
वहीं इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने तो 4 वर्ष बीत जाने के बाद में सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत नहीं की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को डर है कि कहीं अगर सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की गई तो केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के कार्यकाल में हो रहे घोटाले उजागर न हो जाए।