सीएम शिवराज का जनता से आह्वान: अगर वास्तव में भगवान की पूजा करना है तो गरीबों की सेवा करो
केरल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज केरल के कोलम में स्थित माता अमृतानंदमयी देवी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा हमने देवी मां के तो दर्शन नहीं किए लेकिन यह अम्मा अमृतानंदमयी प्रेम दया और करुणा की मूर्ति हैं, यह सचमुच में अमृत हैं जो लोगों को नया जीवन दे रही हैं। सीएम ने जनता से आह्वान किया कि यदि आप लोगों ने गरीबों के आंसू पोंछ दिए तो इनकी आंखों में ही भगवान के साक्षात दर्शन हो जाएंगे आपको।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा सारे शास्त्रों का एक ही सार है आप हर इंसान में परमात्मा का दर्शन कर सकते हैं, तुलसीदास जी ने कहा है कि सिया राम मय सब जग जानी यानी कि भगवान की पूजा अगर करना है तो गरीबों की सेवा कर लो। हिमालय पर बैठकर भगवान के लिए तपस्या कर लोगे, मंदिर में आरती गाओगे तो मैं नहीं जानता कि भगवान मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे लेकिन अगर गरीबों की सेवा कर ली तो उनकी आंखों में साक्षात भगवान दिखाई देंगे। विधवाओं की सेवा के लिए अम्मा के हाथ आगे बढ़े हैं यह अद्भुत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अम्मा के प्रेम के संदेश को मध्य प्रदेश में बांटने का प्रयास करूंगा, सभी की इच्छा है और मेरी भी इच्छा है कि आप मध्यप्रदेश आओ और करुणा दया और प्रेम का सागर बहाओ। जो लोग विशाल हृदय के होते हैं उनके लिए सारी दुनिया ही एक परिवार है। उन्होंने मां अमृतानंदमयी से आशीर्वाद मांगा कि हमें सन्मार्ग पर चलने का साहस दें।
स्व-सहायता समूह की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा हूं: सीएम
सीएम शिवराज ने मंच से बताया कि मध्य प्रदेश की स्व-सहायता समूह की बहनों को प्रतिमाह 10 हजार रूपए की आमदनी हो हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई थी जिससे आज बेटियां लखपति बन गई हैं। बेटी वरदान बने बोझ न रहे अब यह हमारा संकल्प है, मध्यप्रदेश में 43 लाख लाडली लक्ष्मी हो गई हैं।