विपक्षी एकता पर CM शिवराज का बड़ा बयान

भोपाल- महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसे करनी वैसे भरनी…अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म है, शिवसेना और NCP भी गई। देश मोदी जी के पीछे खड़ा है। अब बाकि जगह भी देखते हैं क्या होता है?… ये जो गठबंधन(बिहार में विपक्ष की बैठक) है वो गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है।

एक बात तो तय हैं कि महाराष्ट्र में हुए NCP और एकनाथ शिंदे सरकार का विलय कई विपक्षी दलों को सोचने पर मजबूर कर देगा। वहीं शरद पवार उम्र के इस पड़ाव पर ठगा महसूस जरूर कर रहे होंगे। लेकिन पार्टी जो टूटी हैं उसमें परिवार वाद सबसे बड़ा कारण ही हैं,बेटी के मोह में भतीजे अजित पवार और प्रफुल पटेल को नजरअंदाज करना शरद पवार को महंगा पड़ गया हैं। यही शिवसेना के साथ हुआ था बालासाहेब ठाकरे अपनी पार्टी की बागडोर अपने बेटे उद्धव ठाकरे को जरूर सौंप गए थे पर भतीजे राज ठाकरे ने विरोध किया और नई पार्टी बना ली इसके बाद से कई और विरोधी समझो समय की राह देख रहे थे। वक्त आया पांसा पलटा और शिवसेना का विखंडन हो गया। अब NCP के साथ घटता दिखाई दे रहा हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us