CM शिवराज का बड़ा ऐलान : सरपंचों का मानदेय ढाई गुना बढ़ाया, जानिए कितने रुपये प्रतिमाह मिलेंगे!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में नवनिर्वाचित सरपंचों का राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार और सरपंच मिलकर कार्य करेंगे तो प्रदेश के गांव-गांव तक का विकास तेजी से होगा। मैं आप सभी के संपर्क में रहूं, यह आवश्यक हैं।
सरपंचों का मानदेय ढाई गुना बढ़ा, प्रतिमाह मिलेंगे 4250 रुपए
सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए सरपंचों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। अब सरपंचों को 1750 रुपए के बजाए 4250 रुपए मानदेय मिलेगा। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार और सरपंच मिलकर कार्य करेंगे तो प्रदेश के गांव-गांव तक का विकास तेजी से होगा।
मेरी नजर बनें सभी सरपंच : CM
सीएम ने नवनिर्वाचित सरपंचो को अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मैं आप सभी के संपर्क में रहूं, यह आवश्यक है मेरी नजर पूरे प्रदेश में विकास और जनकल्याण के कार्यों पर है, लेकिन सभी जगह पहुंचना संभव नहीं, इसलिए मैं चाहता हूं कि पूरे प्रदेश में आप सरपंच ही मेरी नजर बन जाओ और मैं आपके माध्यम से पूरे प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर सकूं। सरपंच का दायित्व मिलने के बाद आपको सदैव सजग एवं सतर्क रहना है। ऐसा ना हो कि पद आपके पास है और दायित्वों का निर्वहन किसी दूसरे के इशारे पर हो रहा है। कोई भी कार्य हो, पूरी जानकारी प्राप्त करें, गड़बड़ी न होने दें। सरपंच का दायित्व अपने क्षेत्र के नागरिकों का कल्याण और उनके जीवन को सुगम बनाना है। आप किसी भी जरूरत और जनता की मांग के लिए सीधे नकार नहीं सकते, समाधान के रास्ते तलाशने होंगे। समान भाव से उत्तम व्यवहार करना होगा
लोकतंत्र की विशेषता है चुनाव : CM
सीएम ने अपने भाषण में कहा कि लोकतंत्र की विशेषता है चुनाव। आप सरपंच चुने गए और हो सकता है कि किन्हीं मतदाताओं ने आपको वोट न किया हो, लेकिन चुने जाने के बाद सभी के प्रति एक समान जिम्मेदारी बनती है, इसलिए व्यापक दृष्टिकोण के साथ सबके कल्याण का कार्य करें। लोकतंत्र की सुदृढ़ता इसी में है कि जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति की जाए। जनता की सेवा के लिए जनप्रतिनिधि चुने गए हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों की मांग के मुताबिक कार्य किए जाएं, मैंने यह निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सभी निर्वाचित सरपंच एक बराबर हैं। आप ग्राम पंचायत के सरपंच है और मैं बड़ी पंचायत का सरपंच हूं।