रोजगार दिवस पर सीएम शिवराज का ऐलान: एक लाख रोजगार 1 साल में देंगे, 4 सितंबर को 16 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दूंगा
इंदौर। रोजगार दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश वासियों के लिए कई घोषणाएं की। सीएम ने मध्य प्रदेश की जनता से एक बार फिर कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और यहां की जनता मेरी भगवान है। 1 साल के अंदर 1 लाख लोगों को रोजगार देने और 4 सितंबर को 16 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में पढ़ाने के लिए विदा करने की बात कही। सीएम ने कई हितग्राहियों को चेक भी वितरित किए। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि मैं आप सभी को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए परिवार की तरह सरकार चला रहा हूं।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया में अगर जीना है तो जीने के लिए रोटी भी चाहिए और रोटी के लिए रोजगार भी चाहिए, जिसके पास कोई काम नहीं होता उसकी मन की व्यथा समझिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया में नंबर वन बनाने का काम हो रहा है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के बेटे बेटियों को रोजगार मिलते जाएं, मुझे बताते हुए बड़ी खुशी है कि मार्च तक 13 लाख लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन देकर हम स्वरोजगार से जोड़ चुके हैं। आज का कार्यक्रम सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक महायज्ञ है अब तक हम 42 क्लस्टर स्वीकृत कर चुके हैं जहां लोग औद्योगिक इकाई लगा रहे हैं।
स्व-सहायता समूह की बहनों ने किया चमत्कार
सीएम सीएम शिवराज ने बताया कि स्व-सहायता समूह की बहनों ने अथक प्रयास करके चमत्कार कर दिखाया। स्व-सहायता समूह की बहनों ने अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर अपने समूह का टर्नओवर 20 हजार करोड़ रुपए कर लिया है। साथ ही आज हम जो खिलौने का क्लस्टर बना रहे हैं उसमें 20 छोटे-छोटे उद्योग लगेंगे और वहां 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने प्रदेश के बेटे-बेटियों से अपील की कि वह लोग उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें और उनके लोन की गारंटी प्रदेश सरकार लेगी।