रतलाम में सीएम शिवराज का ऐलान: छोटे दुकानदारों से नगर निगम नहीं वसूलेगा शुल्क
रतलाम। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम शिवराज जमकर जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। रतलाम पहुंचे सीएम शिवराज ने सर्वाजनिक मंच से कहा कि हमारी सरकार जन हितैषी सरकार है, सड़कों पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं लेगा नगर निगम। मध्य प्रदेश की धरती पर शिवराज सरकार आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी।
बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कोई छोटा काम धंधा करता है तो नगर निगम उससे 15 रूपए प्रतिदिन लेता है लेकिन अब कोई शुल्क नहीं लेगा नगर निगम। ये गरीब लोग मुश्किल से अपना पेट पाल रहे , घर चला रहे हैं, इसलिए इनसे शुल्क लेना अब परमानेंट रूप से बंद होगा। सीएम ने कहा गुंडे, बदमाश, माफिया, दबंग साफ सुने लें इस मध्य प्रदेश मे मामा शिवराज आतंक नहीं चलने देगा। आतंक मचाने वाले, गड़बड़ करने वाले मामा के बुलडोजर से रौंद दिए जाएंगे।
कांग्रेस के राज में गुंडे बढ़े: सीएम शिवराज
सीएम ने कहा ये कांग्रेस नहीं है कि उसके राज में गुंडे, बदमाश पनपते रहे। राजस्थान के उदयपुर में जिस तरह की घटना हुई वह सबको याद है। मध्य प्रदेश में किसी भी कीमत पर आतंकवाद और आतंकवादी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मध्य प्रदेश शांति का टापू बना रहे, यहां सब लोग मिल जुलकर रहे शिवराज सरकार जनता की सरकार है।