प्रदेश का पहला CM राइज स्कूल का शुभारंभ करेंगे CM शिवराज
भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों शिक्षा को आधुनिकता के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों से युक्त नवीन शिक्षा केंद्रों का शुभारंभ करने जा रही है जिसका नाम सीएम राइज स्कूल के नाम से दिया गया है। मुख्यमंत्री 17 जुलाई को स्कूल चलें हम अभियान 2023 का शुभारंभ करेंगे। जिसमें मप्र में प्रदेश के पहला सीएम राइज़ स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। यह स्कूल गुलाना में 42 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ हैं। पहले इस कार्यक्रम का आयोजन 5 जुलाई को किया जाना था पर अधिक वर्षा के चलते कार्यक्रम निरस्त किया गया था। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के हर स्कूल में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राइज स्कूल बनाने का प्रयास आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों और अभिभावकों के सपने को पूरा करते दिखाई देगा। अभिभावक अपने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा शिक्षा देने का सपना देखते हैं इसलिए उनके लिए क्षण महत्वपूर्ण होगा।
CM राइज स्कूल में सभी शालाओं में एसएमडीसी, एसएमसी की विशेष बैठक एवं अभिभावक- शिक्षक बैठकें आयोजित करने की व्यवस्था भी रखी गई हैं। साथ आधुनिक व्यवस्था को प्रत्यक्ष महसूस करने के किये कार्यक्रमों में स्कूल के पूर्व विद्यार्थी और जन प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा।
17-19 जुलाई तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल में भविष्य से भेंट कार्यक्रम भी होंगे। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए इनमें प्रसिद्ध प्रभावशाली प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान के साथ भविष्य को सुनिश्चित करने में समर्थ हो सकेंगे।