PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने CM शिवराज जाएंगे शहडोल

भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मप्र आगमन को लेकर मप्र सरकार के मुखिया और भाजपा संगठन सक्रिय हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार 25 जून 2023 को दोपहर 12:00 बजे शहडोल जिले के लालपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लालपुर हवाई अड्डे में प्रस्तावित है जिसके बाद कार्यक्रम स्थल से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम पकरिया में जनजातीय लोगों व लखपति बहनों के साथ साथ फुटबॉल के उभरते खिलाड़ियों से पारंपरिक भोजन के साथ आम के बगीचे में खटिया पर बैठकर संवाद करेंगे PM, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे।
भोपाल शहर में भी तैयारियां जोरों पर दिखाई दे रही हैं। अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल भाजपा की टीम लगातार जिम्मेदारियों को लेकर बैठक करती दिखाई दे रही हैं।