कल एमपी में निवेश लाने विदेशी राजदूतों से संवाद करेंगे सीएम शिवराज
- 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज पुणे में बड़े उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा।
भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान मिशन मोड पर जुटे हुए हैं। गुरुवार को सीएम दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों से संवाद कर उनके देशों के उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित करने की अपील करेंगे। वहीं 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज पुणे के दौरे पर रहेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दिल्ली में मौजूद यूएसए, यूके, यूएई, जापान, सिंगापुर, इजराइल, साउथ कोरिया समेत अन्य देशों के राजदूतों से संवाद करेंगे। सीएम इन विदेशी राजदूतों को 11 और 12 जनवरी को इंदौर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। साथ ही सीएम इन लोगों से उनके देश के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध करेंगे। वहीं 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज पुणे में बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।