कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ कल सीएम शिवराज मनाएंगे दिवाली

भोपाल। सीएम शिवराज पिछली बार की तरह इस बार भी उन बच्चों के संग दिवाली मनाएंगे जिनके सिर से कोरोना काल में माता-पिता का साया उठ गया था। सीएम शिवराज बच्चों को भरोसा दिलाएंगे कि आप चिंता मत करो आपका मामा शिवराज हर पल, हर दम आपके साथ खड़ा है। 23 तारीख को सीएम अपने इन भांजे-भांजियों के साथ दिवाली मनाएंगे और उन्हें उपहार देंगे। वहीं बाकी जिलों में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ऐसे बच्चों के संग दिवाली मनाएंगे और उपहार वितरित करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए गोवर्धन पूजा का महत्व बताया। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ कल दिवाली मनाउंगा। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में पर्यावरण की पूजा ही पृथ्वी की पूजा है और इसका प्रारंभ भगवान श्री कृष्ण ने किया था। गोवर्धन पूजा की परंपरा पूरे भारत में है असल मायने में गोवर्धन पूजा का मतलब पर्यावरण की रक्षा है। इस बार गोवर्धन पूजा का पर्व सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा। उसमें पर्यावरण विदों, पर्यावरण प्रेमियों को शामिल किया जाएगा क्योंकि प्रकृति की पूजा ही धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित छोड़ सकती है।