जोबट में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने भव्य स्टेडियम बनाएंगे सीएम शिवराज, महाविद्यालय में शुरू होगी पीजी की पढ़ाई
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अलीराजपुर जिले के भाबरा और ग्राम भीलाखेड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि हम आप लोगों के स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 साल के अंदर एक लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी साथ ही जल्द पुलिस भर्ती भी शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि हम जनता की सेवा केंद्र सीएम जन सेवा अभियान शिविर लगा रहे हैं ताकि गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना न पड़े, सरकारी योजनाओं का लाभ देने अब सरकार लोगों के पास जा रही है।
भाबरा में सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में आई बहन सुलोचना रावत को उस वक्त बहुत अचंभा हुआ जब मैंने फोन करके विकास के कार्य करने की बात कही तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस के सीएम तो फोन ही नहीं करते थे, समय ही नहीं देते थे मिलने के लिए। उन्होंने जनता को बताया कि कांग्रेस कभी विकास के काम नहीं कर सकती, कांग्रेस में तो अंतर विग्रह मचा हुआ है। राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता ही कांग्रेस को छोड़ छोड़कर जा रहे हैं। कांग्रेस अब किसी का भला करने की स्थिति में नहीं बची है। कांग्रेस में तो अब यह हालात हो गए हैं कि अगर कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से कह दिया कि आपने यह गलत किया है तो कमलनाथ कार्यकर्ताओं से सीधे कह देते हैं कि कांग्रेस छोड़ना है तो छोड़ दो मैं अपनी गाड़ी में बैठा कर छोड़कर आऊंगा।
जोबट में बनेगा खेल मैदान, शुरू होगी पीजी की पढ़ाई
सीएम ने बताया कि अभी रास्ते में कुछ बच्चे मिले जिन्होंने बताया कि जोबट के महाविद्यालय में बड़ी संख्या में बेटा-बेटी पढ़ते हैं। वह आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकें इसके लिए हम जोबट में पीजी की पढ़ाई भी शुरू करेंगे। साथ ही जोबट में व्यवस्थित भव्य खेल मैदान बनाने के लिए भी राशि दी जाएगी ताकि हमारे बच्चे वहां खेल सके और देश का नाम रोशन कर सकें। जोबट में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत 12 करोड़ 52 लाख रुपए से घर-घर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है।
जल्द ही सारी कॉलोनी करेंगे वैध: सीएम
अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में सीएम ने जनता से कहा हमने तय किया है कि वर्षों से कई कॉलोनियां शहर में बसी है जहां मध्यम वर्ग व निम्न मध्यमवर्गीय परिवार रहता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी करके ऐसी सारे कॉलोनियों को वैध करके सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि जिन लोगों ने मकान बना लिए उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो। हमारी जनता ही हमारा परिवार है मैं हमेशा कहता हूं मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है और इसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।