कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान 30 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद सीएम शिवराज कल पहली बार उनसे आधिकारिक मुलाकात करने जाएंगे। वह पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर मध्य प्रदेश में बाढ़ से बचाव एवं राहत के कार्यों की जानकारी देंगे। देर रात सीएम वापस भोपाल लौट आएंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान कल दोपहर 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे। वह कल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके बाद वह केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और राजनाथ सिंह से भेंट कर प्रदेश से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे। शाम को सीएम शिवराज पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों में सीएम प्रदेश में अति बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति, राहत और बचाव कार्य की जानकारी देंगे। इसके अलावा सीएम पीएम को कृषि और प्राकृतिक कृषि की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी देंगे। वह बाढ़ से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से आपदा राहत कार्यों के लिए फंड की डिमांड भी कर सकते हैं।