कारम डैम के हालात की लगातार 9 घंटे से मॉनिटरिंग कर रहे सीएम शिवराज, अब डैम में कट लगाकर पानी निकाला जाएगा

– अधिकारियों से सीएम शिवराज ने कहा: जनता की जिंदगी हमारे लिए सर्वोपरि है, सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं
भोपाल। धार जिले के कारम डैम से पानी रिसने के मामले में सीएम शिवराज जनता की जिंदगी बचाने के लिए लगातार 9 घंटे से सिचुएशन रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए की डैम के आसपास 18 गांव में कोई भी व्यक्ति ना रहे सब को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए। डैम से जल्दी पानी निकालने के लिए अब डैम में कट लगाने का प्लान तैयार हुआ है। मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कमिश्नर, आईजी, इरिगेशन के ईएनसी, चीफ इंजीनियर समेत पूरा अमला मौके पर मौजूद हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता फील्ड में तैनात हैं। वह सुनिश्चित कर रहे कि कारम डैम के आसपास कोई भी व्यक्ति गांव में ना रहे सबको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा। मैंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की है, दोनों क्षेत्र के सांसद, धर्मपुरी के विधायक, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से मेरी बात हुई है। राहत कैंप प्रारंभ किए गए हैं, वहां भोजन समेत बाकी सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। हम कोशिश कर रहे हैं कि हर जिंदगी सुरक्षित रहे और पानी बाहर निकल जाए।
दिल्ली से धार पहुंची राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण की टीम
दिल्ली से राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के विवेक त्रिपाठी और केंद्रीय जल आयोग के चीफ इंजीनियर आदित्य शर्मा कारम डैम पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के इंजीनियर्स की टेक्निकल टीम से भी सीएम लगातार चर्चा कर रहे हैं। सबका मत है कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए ऐसी स्थिति में डैम में पानी का रहना उचित नहीं है, इसलिए फैसला किया गया कि बांध को कट करके डैम को खाली करेंगे।