सीएम शिवराज ने लिया ऐतिहासिक फैसला: महाकाल कॉरिडोर अब “श्री महाकाल लोक” के नाम से जाना जाएगा
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कैबिनेट की बैठक करने गए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब महाकाल काॅरीडोर को “श्री महाकाल लोक” के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय स्वामी अवधेशानंद समेत बाकी संतों की सहमति मिलने के बाद लिया गया है।
सीएम शिवराज ने बताया कि यह हम सबके लिए आनंद और प्रसन्नता का विषय है कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भव्य “श्री महाकाल लोक” बन रहा है। 11 अक्टूबर को इसके पहले चरण का लोकार्पण करने के लिए पीएम मोदी उज्जैन पधार रहे हैं। सीएम ने सभी जन प्रतिनिधियों से कहा कि यह ध्यान रहे कि यह आयोजन केवल सरकार का आयोजन न रहे बल्कि जनता का आयोजन बने। इसके लिए उज्जैन नगर की एक समिति भी बनी है। जनता स्वयं इस कार्यक्रम को अपने हाथ में ले इसके लिए हम सभी समाज सेवी संगठन धार्मिक संस्थाओं व्यापारिक संगठन से भी बात करेंगे। 212 साल बाद ऐसा मौका आया है जब सरकार स्वयं सेवक के रूप में यहां आई है।
856 करोड रुपए की लागत से बनेगा श्री महाकाल लोक
सीएम ने बताया कि महाकाल लोक (श्री महाकाल कॉरिडोर) बनाने के लिए हमने दो चरण में काम पूरा करने का प्लान बनाया था। इसमें पहले चरण में 351 करोड रुपए खर्च हुए हैं। वहीं अब जल्द ही दूसरे चरण में महाराज वाडा का उन्नयन, रुद्रसागर का जीर्णोद्धार, रामघाट का सौंदर्यीकरण किया जाना है। रुद्रसागर का पैदल पुल, शिखर दर्शन, मेघदूत वन, भूमिगत पार्क, आपातकालीन निर्गम एवं प्रवेश द्वार, रुद्रसागर पश्चिमी मार्ग का विकास, स्कूल परिसर, लाइट एवं साउंड व्यवस्था, मंदिर पहुंचने हेतु सुगम मार्ग, त्रिवेणी संग्रहालय का विस्तार, नीलकंड वन मार्ग का विकास, धर्मशाला का निर्माण, अन्न क्षेत्र समेत कुछ नवीन स्कूलों के निर्माण भी होंगे।