सीएम शिवराज ने बताया जनता को बीजेपी का वास्तविक उद्देश्य, कहा: सत्ता प्राप्ति नहीं देश का विकास है बीजेपी की प्राथमिकता
भोपाल। मध्य प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने हरा भरा मध्य प्रदेश अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम शिवराज ने जनता को पौधे लगाने के अनेकों फायदे बताएं। साथ ही उन्होंने बताया कि केवल सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि देश को विकास के पथ पर ले जाना बीजेपी का उद्देश्य है। उन्होंने जनता से कहा कि पीएम मोदी ने कार्बन उत्सर्जन को जीरो करने का जो टारगेट रखा है उसे पूरा करने का सबसे प्रभावी माध्यम है पेड़, पौधे लगाना।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पौधा कितनों को जिंदगी देता है यह समझने की जरूरत है। इंसान को तो वह जिंदगी देता ही है, अगर ऑक्सीजन ना मिले तो हम मर जाएंगे, हमारा जीवन ही पेड़, पौधे हैं, पेड़ हमारे लिए जीवन दाता हैं। शाम को पक्षी कलरव करते हुए रात्रि विश्राम करने पेड़ की शरण में जाते हैं। पक्षियों का भोजन है पेड़, कितने पशुओं का भोजन है पेड़, फल हों, पत्तियां हों, डालियों से छाया देना हो और अगर ध्यान से देखोगे तो एक व्यस्क पेड़ में लाखों जीव-जंतु जंत, कीट, चींटी पलते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, कविता पाटीदार, वैभव पवार समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।