सीएम शिवराज ने जनता को बताया पौधारोपण का महत्व, बोले: आने वाली पीढियों को सुरक्षित जीवन देने का काम है पौधारोपण
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह करुणाधाम आश्रम परिसर में पौधारोपण किया। करूणा धाम आश्रम के पितृ पुरुष बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के पुण्य स्मरण पर आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने लोगों से कहा कि पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन देने का काम है।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कई बार जब किसी बड़े पेड़ को देखता हूं तो वह मुझे प्रेरणा देता है। मैं जब पौधा लगाता हूं, तो मुझे एक बड़ा पेड़ दिखता है। एक पेड कई लोगों, पक्षियों को जीवन देता है। पक्षियों के घोंसले वहां होते हैं, फल लगते हैं तो वह खाते हैं, चिड़िया चहचहाती है, अगर हम गर्मियों में जाए तो विश्राम के लिए छाया देता है। हमको तो जिंदगी देता है, ऑक्सीजन देता है। पेड़ लगाना, मतलब जिंदगी देना है आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रखने का काम है इसलिए पेड़ों से तो मुझे प्यार हो गया है। करुणाधाम आश्रम में एक के बाद एक अनेकों प्रकल्पों पर काम होता है और आज हमने बड़े गुरुदेव के पुण्य स्मरण पर पौधे लगाए हैं।