इन्वेस्टर्स से बोले सीएम शिवराज: मैं जो बोलता हूं वह करता हूं, आप जब मिलना चाहे मुझसे मिल सकते हैं
पुणे। एक दिवसीय प्रवास पर पुणे पहुंचे सीएम शिवराज आज “इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑफ अपाॅर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश” कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री लगाने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात की तथा उन्हें 11 और 12 जनवरी को इंदौर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि मैं वह सीएम हूं जो कहता हूं वह करता हूं। सीएम ने इन्वेस्टर्स से कहा आप जब भी मध्य प्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा करना चाहते हैं आ सकते हो।
यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 12 से अधिक बडे उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पुणे की संस्कृति और परंपरा सारे भारत को आकर्षित करती हैं। कोरोना काल में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया तो हमने उसमें योगदान देने के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप बनाया। पीएम मोदी ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने का निर्णय लिया तो हमने तय किया कि मध्य प्रदेश को 550 बिलीयन डॉलर की इकोनामी बनाएंगे। सीएम ने निवेशकों से कहा कि मैं आपके पास निवेश की उम्मीद नहीं बल्कि विश्वास लेकर आया हूं, मध्य प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण। मध्यप्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 10 साल से लगातार सबसे ज्यादा है। आज हमारी पर कैपिटा इनकम 1 लाख 37 हजार रूपए और देश की जीएसडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6% से बढ़कर 4.6% हो गया है। शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश में 3 लाख किलोमीटर की सड़कें बनी हैं।
एमपी में इंडस्ट्रीज के लिए रिजर्व है पानी: शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजुकेशन गुड गवर्नेंस और अर्थव्यवस्था व रोजगार पर हमारा फोकस है। इंडस्ट्रीज के लिए सबसे बड़ी जरूरत जमीन और पानी की होती है और मध्य प्रदेश में इसकी पर्याप्त उपलब्धता है। प्रदेश में बांधों का जाल बिछाया गया है और इंडस्ट्रीज के लिए पानी रिजर्व रखा गया है। मध्य प्रदेश तो देशभर में पावर सरप्लस स्टेट है। मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं है नक्सलवाद भी समाप्त हो चुका है। प्रदेश में माफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है।
ई-व्हीकल कंपनियों के लिए मध्यप्रदेश में बनेगा 350 एकड़ का पार्क
मध्य प्रदेश इन्वेस्टर फ्रेंडली है यहां निवेश की अपार संभावनाएं है। पीथमपुर ऑटोमोबाइल सेक्टर का हब है। वहीं अब मध्य प्रदेश में ई-व्हीकल कंपनीज के लिए 350 एकड में पार्क बनाया जाएगा। सीएम ने उद्योगपतियों से कहा भले ही आप लोग इन्वेस्टमेंट के लिए न आए पर मध्य प्रदेश में पर्यटन के लिए जरूर आए। मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट और अब चीता स्टेट बन गया है। आप लोगों के लिए भव्य श्री महाकाल लोक भी बनाया गया है।