सीएम शिवराज ने बताई अपने मन की बात: गरीबों का कल्याण और प्रदेश का विकास मेरा लक्ष्य है
- सीएम शिवराज ने कहा: रायसेन को सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी बनाएंगे
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान की ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड-शो जारी हैं। रायसेन में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे सीएम शिवराज ने 15 माह की कमलनाथ सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद कर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन से वंचित करने का आरोप लगाया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में कोई विकास कार्य नहीं किया, बल्कि कमलनाथ ने तो वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। अब हमारी सरकार हैं हम विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। रायसेन को हम स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इसे हम मिनी स्मार्ट सिटी बनाएंगे। हमारी सरकार जनता की जिंदगी बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सीएम ने कहा हम गरीबों के कल्याण और विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे, मेरे जीवन का लक्ष्य है प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रायसेन शहर में 2842 आवास स्वीकृत किए गए हैं।