सीएम शिवराज ने बताई मन की बात, बोले: सफर में लता दीदी के गाने सुनकर थकान मिटाता हूं
- सीएम ने इंदौर में लता मंगेशकर की प्रतिमा स्थापित करने, संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय बनाने का किया ऐलान
भोपाल। देशभर में स्वच्छता के मामले में एमपी का नाम रोशन करने वाले इंदौर में बुधवार रात स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में लता अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नेता और संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रही। हालांकि काफी व्यस्तताओं के चलते सीएम शिवराज कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, वह वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारा सौभाग्य है कि लता दीदी का जन्म इंदौर में हुआ था। इंदौर देश का एक अलग शहर है, इसने स्वच्छता में लगातार हर साल नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। स्वर साम्राज्ञी लता दीदी केवल गायिका नहीं थीं, बल्कि वो भारत के इतिहास में एक महान अध्याय के रूप में दर्ज हैं। उन्होंने अनेक भारतीय भाषाओं में गीत गाये और कई पीढ़ियों को अपने गायन से मोहित किया। उनका सम्पूर्ण जीवन संगीत की उच्च परंपराओं से जुड़ा रहा। जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी यह गीत आज भी हमारे रोंगटे खड़े कर देता है। उनके बिना यह देश अधूरा है, संगीत अधूरा है। लता दीदी भौतिक रूप से हमारे बीच में भले ही मौजूद न हों लेकिन उनके गीत, देशभक्ति, स्वभाव और संस्कार उन्हें युगों-युगों तक हमारे बीच जीवित रखेंगे।
इंदौर में स्थापित की जाएगी लता मंगेशकर की प्रतिमा
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बताया कि लता दीदी की प्रतिमा इंदौर में स्थापित की जाएगी। इंदौर में भारत रत्न लता दीदी के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। इस संग्रहालय में लता दीदी का संगीत को दिया गया सम्पूर्ण योगदान उपलब्ध रहेगा। संगीत शास्त्र के विशेषज्ञों से चर्चा कर हम शीघ्र ही संग्रहालय के स्वरूप का निर्धारण करेंगे।
1984 से हुई थी लता मंगेशकर अलंकरण पुरस्कार की शुरुआत
कार्यक्रम में सीएम ने कहा देश के प्रसिद्ध गायकों और संगीतकारों को सुनकर लता दीदी की स्मृति ताजा हो गई। मध्यप्रदेश शासन का संस्कृति विभाग 1984 से ही लता दीदी के नाम से पुरस्कार प्रदान करता आया है। जिन्हें सम्मानित किया गया है, उन्होंने विश्व में अपने संगीत से भारत का मान बढ़ाया है कार्यक्रम में संगीतकार शैलेन्द्र सिंह, आनंद-मिलिंद और कुमार सानू को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएम ने कहा जब भी मैं सड़क मार्ग से यात्रा करता हूँ, तो लता दीदी के गाने सुनकर अपने आप को थकान से मुक्त करता हूँ।