सीएम शिवराज ने बताई मन की बात, कहा: आजादी के अमृत काल में हो रहे ऐतिहासिक कार्यक्रम

भोपाल। मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। इससे सीधे तौर पर दूरस्थ और ग्रामीण अंचल के युवाओं को फायदा होगा। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है मध्य प्रदेश। इसकी शुरुआत के लिए भोपाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचेंगे और हिंदी में रूपांतरित की गई मेडिकल की पढ़ाई की तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित होने वाले ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। सीएम ने दोपहर 12 बजे अपने निवास में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे और उच्च शिक्षा समेत कई विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े। साथ ही सीएम ने 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
आजादी के अमृत काल में हो रहे ऐतिहासिक कार्यक्रम: सीएम
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा संस्कार और उससे जुड़े हुए सभी काम हमने अपने हाथों में लिए हैं। हमने नदियों के संरक्षण के लिए मां नर्मदा सेवा यात्रा चलाई। सब में मूलभूत एकता आए इसके लिए एकात्म यात्राएं चलाई। आजादी के अमृत काल में देश के क्रांतिकारियों के स्मारकों का निर्माण हो रहा है। साथ ही सीएम ने यह भी बताया कि अभी श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का ऐतिहासिक कार्यक्रम पीएम मोदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ है। अब मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करके एक नया इतिहास रचा जाने वाला है।