बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले सीएम शिवराज: कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन से प्रेरणा लें, निस्वार्थ भाव से काम करें कभी मन में अहंकार ना आने दें
भोपाल। बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पूरा वर्ष बीजेपी कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को कुशाभाऊ ठाकरे का आचरण अपने जीवन में लाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हर चीज हमारे अनुकूल हो जाए यह कभी नहीं हो सकता, इसलिए किसी भी परिस्थिति का हमारे मन पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। कोई भी काम मिलने पर व्यक्ति अगर उसे बेहतर तरीके से करता है तो वही सच्चा कर्मयोगी होता है। मैं खुद को तोलता रहता हूं कि कहीं मैं घमंडी तो नहीं हो गया, अपने आप को देखते रहना चाहिए कि हमारे आचरण, व्यवहार से किसी को कोई परेशानी तो नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि कर्तव्य कर्म ना करें, अगर किसी ने गड़बड़ की तो बुलडोजर भी चलेगा, क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है। हमें दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर रहना होगा।
ठाकरे जी ने संगठन खड़ा किया लेकिन पद की लालसा नहीं रखी: सीएम
सीएम शिवराज ने बताया कि 5000 साल से भी ज्यादा हो गए इस धरती पर कन्हैया को आए हुए। 100 साल हो गए कुशाभाऊ ठाकरे को यहां आए हुए। जब मैं दोनों के जीवन को देखता हूं तो ऐसा लगता है कि ठाकरे जी ने भगवान श्री कृष्ण जी से कई तरह की प्रेरणा ली होगी, क्योंकि कन्हैया भी हमेशा बनाते रहे, कभी बने नहीं। अगर चाहते तो मथुरा में राज करते। कंस को मारा खुद गद्दी पर नहीं बैठे। ठाकरे जी भी हमेशा दिन रात मेहनत करके संगठन खड़ा करते रहे, सरकार में भी पार्टी को लाए, लेकिन कभी कोई लालसा नहीं रखी।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तय किया 200 पार का लक्ष्य
सीएम शिवराज ने कहा कि अब की बार 200 पार का लक्ष्य तय करेंगे और लक्ष्य प्राप्त करने की जबरदस्त कोशिश भी करेंगे। हमने ठाकरे जी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया उसके पीछे मूल कारण यही है कि हम उनके जीवन से कैसे सीखे और अपने जीवन को कैसे श्रेष्ठ बनाएं। ठाकरे जी ने कभी अहंकार नहीं किया।