भोपाल में आयोजित केश शिल्पियों के सम्मेलन में पहुँचे CM शिवराज सिंह चौहान, लोगों को हर संभव मदद का किया ऐलान
आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर केश शिल्पियों के सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित हुआ।वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम से पहले संत सेन जी महाराज जी के चरणों में नमन किया और कन्याओं का पूजन कर सीहोर के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के केश शिल्पियों के सम्मेलन का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अगर सेन समाज के बच्चों का मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन होता है तो जितनी भी फीस होगी मैं भरवाउंगा,उसकी चिंता आप मत करना। सेन समाज के परंपरागत व्यवसाय को ठीक करने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना में रु.10,000 बिना ब्याज के लिया जा सकता है।
इसके अलावा मु.उद्यम क्रांति योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपये तक बैंक लोन देंगे और लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी और ब्याज पर सब्सिडी भी, मेहनत करके स्वाभिमान के साथ आप जीवन यापन करें। आपके काम-धंधे को बढ़ाने और बेटे-बेटियों को पढ़ाने एवं इलाज की व्यवस्था का समुचित इंतजाम हमने किया है। सरकार आपके और समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है ।वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि जो कर रहा हूं आत्मीयता के भाव के साथ, हमारा कर्तव्य है आपको सहयोग करना, आवास की योजना, धीरे—धीरे सूची बन जाए, उनको हम लाभ दिलाते चलेंगे। स्ट्रीट वेंडर में भी आपने साल भर में दस हजार वापस कर दिए तो आपको 20 हजार मिल जाएंगे, इसी तरह धीरे—धीरे आगे बढ़ते जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री इसलिए हूं कि आपकी जिंदगी को बेहतर बना सकूं। जीवन स्तर को उठा सकूं। बेटियों की शादी, बेटा-बेटियों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था हम करेंगे।