जनता से बोले सीएम शिवराज: हमारा संकल्प सिर्फ झंडा फहराना नहीं बल्कि देश को आगे बढ़ाना भी है

– क्रूज में सवार होकर हाथ में तिरंगा लिए सीएम शिवराज ने लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील
भोपाल। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया। श्यामला हिल्स स्थित बोट क्लब पहुंचे सीएम ने जनता से कहा हर घर तिरंगा अभियान से हमारा उद्देश्य केवल तिरंगा फहराना ही नहीं बल्कि देश प्रेम की भावना और देश को आगे बढ़ाना है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आजादी के अमृतकाल में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। अपना प्राणों से प्यारा मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है । इसको आगे बढ़ाने में हम अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देश के प्रति हम अपना हर कर्तव्य पूरा करेंगे यही हमारा संकल्प है। इस दौरान अचानक हुई तेज बारिश के बीच भी बोट क्लब पर मौजूद बच्चे और हर वर्ग के लोग तिरंगा लहराते रहे पीछे नहीं हटे।
तिरंगा देश के प्रति सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा देता है: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारा राष्ट्रीय ध्वज, हमारा प्यारा तिरंगा हम हर घर में फहराएंगे। ये केवल लाल किले पर ही नहीं, केवल लाल परेड मैदान में ही नहीं, हर घर में फहरेगा। ये राष्ट्रध्वज हमें देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा देता है। इसलिए आओ मेरे बेटे-बेटियों, भाइयों और बहनों हम संकल्प करें कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंगा झंडा फहराएंगे।