जनता से बोले सीएम शिवराज: नई अवैध कॉलोनी नहीं बनेंगी लेकिन पुरानी कॉलोनियां वैध होंगी
सिवनी। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज जमकर जनसभाएं कर रहे हैं। दोनों ही दल जनता को अपने समय में किए गए कार्यों और आगे के विजन से अवगत करवा रहे हैं। वहीं अब सीएम शिवराज ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बात कही है, उनकी मंशा है कि गरीब की मेहनत से बना उसका घर नहीं टूटना चाहिए।
सिवनी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई जगह निम्न वर्गीय, मध्य वर्गीय भाई-बहनों ने कई जगह खून पसीने की कमाई लगाकर प्लाट लेकर छोटा सा मकान बनाया, हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि उनकी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। नई अवैध कॉलोनी नहीं बनने दी जाऐगी, लेकिन पुरानी कॉलोनियां वैध की जाएंगी। कांग्रेस ने तो 15 माह में विकास के सारे काम ठप्प कर दिए थे, बताए अगर उसने एक भी विकास का पत्थर लगाया हो।
विधायकों से मिलने के लिए समय नहीं था कमलनाथ के पास
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ की सरकार के समय अगर कमलनाथ के पास कोई विधायक जाता था तो वह कहते थे कि टाइम नहीं है चलो-चलो। कई कांगेस के लोग ही मामा के साथ चल दिए। कमलनाथ ने तो लोकतंत्र का अपमान किया आज मतदान न करके। कमलनाथ खुद सितारपुर वोट डालने नहीं गए, अब ऐसे में जनता उन्हें क्यों वोट करे। कमलनाथ क्या समझते हैं कि वोट सिर्फ गरीब डाले और वह केवल राजा बाबू बने बैठे रहें।