जनता से बोले सीएम शिवराज: कमलनाथ ने कम समय में ही प्रदेश का कबाड़ा कर दिया, सोचिए ज्यादा समय मिलता तो क्या करते
रीवा। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच से कमलनाथ को ललकारा है। सीएम ने कहा कमलनाथ कहते हैं कि उनकों सत्ता में रहने का कम समय मिला लेकिन उन्होंने तो उतने समय में ही प्रदेश का कबाड़ा कर दिया। अगर कमलनाथ और ज्यादा समय सत्ता में रहते तो प्रदेश को अंधकार में ले जाते।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित जनसभा में कहा कि कमलनाथ बताएं कि उन्होंने संबल, कन्यादान योजना क्यों बंद कर दी। सीएम ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रूपए देने की बात कही, बेटियों की शादी हो गई और भांजे-भांजी भी हो गए लेकिन कमलनाथ ने पैसे नहीं दिए। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए 2 लाख मकान स्वीकृत किए, लेकिन कमलनाथ ने उस योजना का जनता को लाभ नहीं मिलने दिया। हर गरीब के पास रहने की जमीन होनी चाहिए, मैं मध्य प्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को बिना जमीन के टुकडे के नहीं रहने दूंगा सबको रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा।
कमलनाथ व्यापारियों पर बुलडोजर चलवाते थे: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह ने कहा मुझे पता चला कि आज कमलनाथ भी रीवा आए थे। हमने माफियाओं पर बुलडोजर चलाया लेकिन कमलनाथ तो 15 माह व्यापारियों को डरा धमकाकर पैसे वसूलने के लिए बुलडोजर चलवाते रहे। बेटियों पर जो कोई भी गलत नजर रखेगा हम उस पर बुलडोजर चलवाएंगे। कमलनाथ ने 15 माह में कितने गुल खिलाए सबको पता है, उन्होंने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था।