लाडलियों से बोले CM शिवराजः चिंता मत करना खूब मन लगाकर पढ़ो फीस मामा भरवाएगा

छिंदवाड़ा। नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतर आए हैं। शनिवार को छिंदवाड़ा से बीजेपी महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज ने बेटियों से मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। सीएम ने भरोसा दिलाया कि आप लोग चिंता मत करना आपके डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना मामा पूरा करवाएगा।
छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियां पहुंची। सीएम ने उनसे कहा कि आप लोग चिंता मत करना खूब मन लगाकर पढ़ो आपके कॉलेज की फीस हम लाडली लक्ष्मी-2 योजना के तहत भरवाएंगे। बेटियों ने उनसे यूपीएससी, मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम की तैयारी करने की बात कही थी। सीएम ने भरोसा दिलाया कि आप लोगों के कॉलेज की फीस भरने की अब आपके मम्मी-पापा को चिंता करने की जरूरत नहीं है, फीस मामा भरवाएगा।