सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस ने बहनों के लिए बनाई योजनाओं को बंद करा अब लुभावने वादे कर रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन’ शामिल हुए कार्यक्रम के पहले आयोजित रोड शो किया जहां पर शहरवासियों और विशेष रूप से लाड़ली बहनों ने अपने भैया का आत्मीय स्वागत किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर उन पर पुष्पवर्षा की।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सुपर कॉरिडोर ग्राउंड, इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सिंगल क्लिक से खातों में राशि जमा कराई और लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं को सप्त क्रांति का नाम दिया। कार्यक्रम के दौरान बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को 101 फीट लंबी राखी भी भेंट की। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि किसी बहना के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अंतिम सांस रहने तक मैं आपकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बहनों का जीवन बदलना चाहता हूं। इस समय खाते में जमा हो रही एक हजार की राशि को मैं 10 हजार रुपये महीने तक पहुंचाना चाहता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह राशि अभी 1000 हजार है, धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाई जाएगी और राशि 3000 रुपये प्रति माह तक पहुंचेगी। यह राशि बेटियों की मदद के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से देखता था कि बेटा और बेटियों में बड़ा भेदभाव देखा था। लाखों बेटियों को कोख में मार दी जाती थी। तब मैंने संकल्प लिया था कि बेटियों-बहनों के लिए कुछ करूंगा। लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। चुनावों में बहनों के आगे लाए। कानून बनाया कि आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में शराब के आहतों को बंद किया गया है। इससे महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आई है। लाडली बहना सेना शासन, अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाएं लागू कराएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बहनों के लिए बनाई गई योजनाओं को बंद करा दिए। अब लुभावने वादे कर रहे हैं। अब नकली आंसू बहा रहे हैं। मैंने अपने भांजों के लिए भी लाभ दूंगा। 70 प्रति. से ज्यादा मिलने पर लैपटाप, वहीं 75 प्रति. से ज्यादा हासिल करने वाली बेटियों के लिए स्कूटी मिलेगी। सीखो कमाओ योजना के जरिये भी उनका भविष्य उज्जवल करूंगा।
सीएम शिवराज ने अपनी बहनों से कहा मेरी बहनों,
10 तारीख का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में अमर हो गया है। 10 तारीख यानी बहनों के सम्मान, स्वाभिमान और स्वावलंबन का दिन। मेरी लाड़ली बहनों आज मैं बहुत हर्षित और आनंदित हूँ।
वह शुभ घड़ी फिर आ गई, जब आपके इस भाई को आपके खाते में ‘खुशियों की दूसरी किस्त’ भेजने का सौभाग्य और सुख मिल रहा है।
मेरी बहनों, मुझे विश्वास है कि हर महीने की यह 10 तारीख आपके जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण बनायेगी।
लाड़लियों, तुमने मुझे भाई कहा है; मेरा यह वादा है कि तुम्हारे सभी दुःख दूर कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा मेरी बहनों, आपने अपने भाई पर जो स्नेह, आत्मीयता और प्रेम की वर्षा की है, उसके लिए मैं शीश झुकाकर आपको प्रणाम करता हूं।