CM शिवराज ने कहा प्राइवेट स्कूलों से अच्छे होंगे सरकारी स्कूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शाजापुर जिले के गुलाना में ‘सीएम राइज स्कूल’ भवन का लोकार्पण करने के साथ ही ‘स्कूल चलें हम’अभियान 2023 का घंटा बजाकर शुभारंभ किया और बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।मुख्यमंत्री ने कहा जैसे फूल के बिना बगिया सूनी है, जैसे तारों के बिना आकाश सूना है, जैसे धन के बिना व्यापार सूना है और जैसे बच्चों के बिना परिवार सूना है, ठीक वैसे ही शिक्षा के बिना जीवन सूना है कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छा बनाना है। अब सबसे पहले गुलाना में सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार है। अब इन स्कूलों के बच्चों तुम भविष्य की उड़ान भरों। मामा तुम्हारे साथ है। शाजपुर जिले के गुलाना में सबसे पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार हो गया है। सीएम ने कहा मैं आज बधाई देता हूं…
गुलाना में “सीएम राइज स्कूल” का जो मॉडल खड़ा किया गया है, वो अद्भुत है।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा
कि आने वाले समय में दो हजार स्कूल बनाउंगा। पीएम मोदीजी ने जो योजना बनाई है, उसका अक्षरशः पालन करेंगे। स्कूलों में स्मार्ट क्लास होगी। यदि गोलाना में भी आपको पढ़ना हो तो दिल्ली और मुंबई से भी बैठकर आपको शिक्षक पढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा बच्चों को किताबे, साइकिल दी जाती थी। अब साइकिल नहीं दी जाएगी। अब साढ़े चार हजार बच्चों को दिए जाएंगे, जो दूर स्कूल जाते हैं। ताकि वे अपनी मर्जी की साइकिल खरीद सकें। 25 हजार रुपए कीमत का लैपटाप भी दिया जाएगा। 12वीं के बच्चे जो पहले स्थान पर आएंगे, उन्हें मामा स्कूटी दिलवाने वाला है। ताकि स्कूटी पर बैठकर बेटियों और बेटी स्कूल जा सकें।मुख्यमंत्री ने बच्चों से अपील की है कि 70 फीसदी लाए और तुम्हारा एडमिशन नीट के माध्यम से, जेईई के माध्यम से मेडिकल इंजीनियरिंग आईआईटी, आईआईएम में चाहे देश में होगा या विदेश में इन कॉलेजों की फीस 8-10 लाख रुपए होती है। जो किसान नहीं भर पाते हैं। सभी बच्चों की फीस मामा भरवाएगा। आप पढ़ाई करते रहो, चिंता मत करो। पहले कांग्रेस की सरकार होती थी तब बच्चों की चिंता होती थी, अब कोई चिंता नहीं करेगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप बच्चों को पढ़ाओ, कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी, बाकी का काम मामा करेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा गुलाना का नाम गोलाना कर दिया जाएगा। इसे नगर पंचायत बनाया जाएगा। इसमें बायपास का भी काम मंजूर किया जाएगा। इसके साथ-साथ महिसासुर मंदिर है, उस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी हम काम करेंगे। खंडेरिया मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। शाजापुर जिले में फिर दौरा करूंगा और विकास के मुद्दे पर और चर्चा होगी। शाजापुर जिले में भी नर्मदा जल लेकर आना है।