CM शिवराज ने कहा हिंदी के गौरव को अटलजी के बाद पीएम मोदी ने पूरे विश्व में प्रतिस्थापित किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के सिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की गरिमामयी उपस्थिति में मध्य भारत हिन्दी साहित्य भवन का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा
हिंदी भाषा के विकास में बहुत से मनीषियों ने योगदान दिया है, मैं सभी को प्रणाम करता हूं।
लेकिन सही अर्थों में पूरे स्वाभिमान के साथ हिंदी भाषा को किसी ने स्थापित किया तो वह थे स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी।
अटल जी जब बोलते थे तो ऐसा लगता था कि कल-कल करता साहित्य का कोई झरना बह रहा हो।
अटल जी के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिंदी के गौरव को पूरे विश्व में प्रतिस्थापित किया।