केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे पर बोले सीएम शिवराज: प्रदेश की प्रगति, विकास और जन कल्याण के लिए अहम है शाह का दौरा
भोपाल। भारतीय जनसंघ और एमपी-सीजी बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के वैचारिक प्रबोधन में भाग लेने केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा प्रदेश की उन्नति, प्रगति और जनकल्याण के लिए अहम बताया जा रहा है। अमित शाह कल राजधानी समेत समूचे मध्यप्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज रात को भोपाल पधार रहे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक कल 22 अगस्त को उनकी अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के सीएम भी भोपाल आ रहे हैं। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे विषयों की रोकथाम के लिए व्यापक विचार-विमर्श होगा। जिसका लाभ इन चारों राज्यों को मिलेगा।
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की मिलेगी सौगात
सीएम शिवराज ने बताया कि कल नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भोपाल कैम्पस का केंद्रीय मंत्री अमित शाह भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने एनएफएसयू गांधीनगर का कैंपस, भोपाल में स्थापित करने का फैसला किया है। इस कैंपस में हमारे हजारों विद्यार्थी पढ़ेंगे। अभी 4 कोर्स तो हमारे प्रारंभ हो रहे हैं, कैंपस के निर्माण के बाद लगभग 20 कोर्स और प्रारंभ किए जाएंगे।
पुलिस आवासों और थानों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे
सीएम शिवराज ने बताया कि हमारे पुलिसकर्मी भाई-बहन प्रदेश की जनता की सुरक्षा में दिन-रात मेहनत करते हैं। उनके परिवार को अच्छे आवास रहने के लिए मिले इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में मकानों का निर्माण किया है। उनमें से कुछ मकानों का लोकार्पण, कुछ का शिलान्यास, पुलिस थानों का लोकार्पण शिलान्यास जैसे भी काम अमित शाह के कर कमलों से संपन्न होगा।
मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी आज 21 अगस्त की रात भोपाल पधार रहे हैं। प्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक 22 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री जी के अध्यक्षता में होगी। pic.twitter.com/E2wExNEP2j
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2022