कारम डैम मामले पर बोले सीएम शिवराज: डैम से पूरा पानी निकाल कर ही चैन से बैठेंगे, आरोप-प्रत्यारोप के बजाए जनता की सुरक्षा पर ध्यान दें सभी दल
भोपाल। धार के कारम डैम से लगातार पानी बहाने का काम जारी है। इस बीच विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप पर सीएम शिवराज ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं जनता की सुरक्षा करने का है। उन्होंने कहा हम जब तक पूरा पानी बाहर नहीं निकाल लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी भी अपनी पूरी टीम के साथ वल्लभ भवन स्थित कंट्रोल रूम से कारम डैम से पानी निकासी की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनता पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है। कल बायपास चैनल बनाकर पानी की निकासी प्रारंभ की गई, उम्मीद थी कि पानी की निकासी शुरू होने के बाद मिट्टी की पाल तेजी से चौड़ी होगी और पानी अधिक मात्रा में निकलेगा लेकिन पाल के मजबूत रहने के कारण वह उतनी तेजी से कटी नहीं।
साढे 3 गुना बढ़ा पानी का बहाव
शनिवार रात डैम की दीवार काटने से लगभग 10 क्यूमेक्स बहाव हो रहा था पानी का, उसे आज बढ़ाकर 35 क्यूमेक्स तक ले जाया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन दत्तीगांव, प्रभुराम चौधरी, दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ, ईएनसी चीफ इंजीनियर समेत कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने सभी दलों के लोगों से अपील की कि यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि यह समय कैसे हम परिस्थितियों को नियंत्रित करके लोगों को सुरक्षित रखें उसका है।