महिला स्व-सहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम शिवराज: चुनाव में 17 हजार मातृशक्ति चुनकर आई, यह नई क्रांति की शुरुआत है
भोपाल। मध्यप्रदेश की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरण करने के लिए आज राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम ने हर क्षेत्र में महिलाओं के आगे बढ़ने पर खुशी जाहिर की। सीएम ने कहा चुनाव में 17 हजार से अधिक महिलाओं ने जीतकर एक नई क्रांति की शुरुआत की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीदियों का उत्साह देख कर लगता है कि उनके भरोसे ही मैं मध्य प्रदेश बदल दूंगा। दीदियों ने जो जनजागरण का काम शुरू किया वह अद्भुत है। मध्यप्रदेश में मेरी 17 हजार बहनें चुनाव जीत कर आई है। आजीविका मिशन से जुड़ी स्व-सहायता समूह की बहनों को आज सीएम के रूप में आश्वस्त करता हूं कि आपके अधिकारों की रक्षा में जी, जान लगा दूंगा कोई कसर नहीं छोडूंगा।
प्रदेश की जनता मेरे परिवार की सदस्य है: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा मैं वैसा सीएम नहीं हूं कि घमंड में चूर हो जाए, लगे की मैं बहुत बड़ा आदमी हूं। मैं तो अपनी जनता को प्यार करने वाला सीएम हूं। आप सभी को अपना परिवार मानने वाला व्यक्ति हूं, आपका सुख ही मेरा सुख है, आपका दुख ही मेरा दुख है।
हर ब्लाक में खुले अधिकार केंद्र: सीएम
सीएम शिवराज ने बताया कि अब मेरी बहने एक संगठित राजनीतिक ताकत भी बन गई हैं, 1900 से ज्यादा सरपंच-पंच, जिला पंचायत, जनपद पंचायत की सदस्य बन गई। ग्रामसभा ठीक हो, गांव में निर्माण, विकास के काम ठीक हो कोई पैसा न खा पाए इसके लिए अधिकार केंद्र की शुरुआत करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। अधिकार केंद्र हर एक ब्लॉक में खुलें। अगर आवेदन के बाद भी, सही होने के बाद भी कोई काम नहीं करेगा तो मैं देख लूंगा, चिंता मत करना फिर ठीक करने का काम मेरा है।