गरीब कल्याण सम्मेलन में बोले CM शिवराज- ‘गांधी, सरदार पटेल और नेता सुभाषचंद्र बोस के संगम हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के मध्यप्रदेश के चयनित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का भोपाल में शुभारंभ हुआ।कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हुए शामिल और सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे जब विदेश में पत्रकारों ने पूछा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अंडरअचीवर हैं, तो मैंने कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री अंडरअचीवर नहीं हो सकता! लेकिन दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं, जो विदेश में भारत की बुराई करने से नहीं थकते।

सीएम ने कहा कि मुझे जब विदेश में पत्रकारों ने पूछा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अंडरअचीवर हैं, तो मैंने कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री अंडरअचीवर नहीं हो सकता! लेकिन दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं, जो विदेश में भारत की बुराई करने से नहीं थकते।

सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की तकदीर और तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदल रहे हैं। यूक्रेन में जब भारतीय बच्चे फँसे, तब मोदी जी ने उन्हें वापस लाने का अभियान चलाया। हम रूस से डॉलर में नहीं, बल्कि रूबल में कच्चा तेल खरीद रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। वो लगातार देश की भलाई के लिए कार्यरत हैं। कुछ लोग बस आलोचना में ही लगे रहते हैं। मुझसे किसी ने पूछा कि नरेंद्र मोदी जी और गांधी जी में श्रेष्ठ कौन है। मैंने कहा कि मोदी जी में गांधी जी, सरदार पटेल जी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के संगम है।

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता का अभियान जनता से जोड़ दिया। मोदी जी ने कश्मीर को धारा370 समाप्त कर भावनात्मक रूप से पूरी तरह जोड़ा। उन्होंने नार्थ ईस्ट राज्यों में भी विकास की गंगा बहाई। पूर्व में मजदूरों को पेट भरने के लाले पड़े थे, आज उनका जीवन मोदी जी के नेतृत्व में बदल गया है। रु. 7,000 करोड़ का राशन मुफ्त में बाँटा जा रहा है। झोपड़ी में रहने वाले गरीबों का जीवन प्रधानमंत्री आवास योजना से बदल रहा है। हमें इस योजना में 30 लाख मकान मिले थे, हमने 24 लाख मकान बना दिये हैं। आवास प्लस में 27 लाख मकान बने हैं।

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के 82.25 लाख किसानों के खातों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राशि आती है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता है। जल जीवन के तहत मध्यप्रदेश में अभी पचास लाखवाँ नल कनेक्शन हुआ है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us