लगातार हो रही बारिश से बने हालातों पर सीएम शिवराज ने की समीक्षा: भोपाल, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम के कलेक्टरों से चर्चा कर जनता से सहयोग की अपील की
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की सीएम शिवराज ने मंगलवार तड़के समीक्षा की। सीएम वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से लगातार नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और भोपाल जिले के अधिकारियों के संपर्क में हैं। लगातार हो रही बारिश से बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा रहा है। वहीं भारी बारिश के कारण भोपाल और नर्मदा पुरम में आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कल से भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, अशोकनगर, गुना, सागर ऐसे अनेकों जिलों में और विशेषकर नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया मंडला, डिंडोरी से लेकर जबलपुर नरसिंहपुर तक हरदा-नर्मदापुरम से लेकर सीहोर, रायसेन में भी काफी बारिश हुई है। इसके कारण हमारे सभी बांध भर गए हैं। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि उन जिलों के जहां नर्मदा नदी या अन्य नदियों का पानी जैसे विदिशा में वाहसगर का पानी बांध से निकालना पड़ेगा तो कुछ गांव में बाढ़ की स्थिति निर्मित होगी। सभी प्रभावित जिले के बहनों और भाइयों से निवेदन है कि सावधानी जरूर रखें और प्रशासन के निर्देशों को माने।
बांधों के पानी को नियंत्रित तरीके से छोड़ने का हो रह प्रयास
अभी बरगी के गेट खुले हैं। बारना, तवा और भोपाल में कोलार बांध के गेट भी खोलने पड़े है। इसके कारण नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है। सीएम शिवराज ने बताया कि हमारा हर संभव प्रयास है कि इन बांधों से पानी नियंत्रित तरीके से निकाले। जब बरगी का पानी नर्मदापुरम, सीहोर और रायसेन जिले में पहुंचे तब हम तवा या बारना बांधो के गेट यथा संभव बंद रखे या तो पानी निकलने से रोके। अगर एक साथ बांधों का पानी आया तो नुकसान पहुचा सकता है।