ईमानदार टैक्सपेयर्स का सीएम शिवराज ने किया सम्मान, बोले: आप लोग टैक्स भरते हो तो हम गरीबों को लाभान्वित करते हैं

भोपाल। राजधानी के रविंद्र भवन में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में जीएसटी करदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप आधारित चैट बोर्ड मैघा (MeGHA) का सीएम शिवराज ने लोकार्पण किया। साथ ही नए पंजीकृत करदाताओं के लिए वेलकम किट पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में करदाताओं को 5 कैटेगरी में भामाशाह पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिमी देशों ने कहा था की भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर दो तो मनुष्य सुखी हो जाएगा लेकिन भारत ने शरीर के सुख के साथ ही मन, बुद्धि, आत्मा के सुख की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भामाशाह हमारे आदर्श हैं हम अपने लिए नहीं कमाएंगे बल्कि जो भी कमाई होगी उसमें देश, समाज और गरीबों के कल्याण का भी हिस्सा शामिल होगा। सीएम ने सभी करदाताओं के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत से उद्योगों से राज्य के खजाने को भरते हो तब हम सड़के बनाते हैं, गरीब कल्याण की योजनाएं बनाते हैं, बेहतर शिक्षा, पानी और 24 घंटे बिजली दे पाते हैं। सीएम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के हित में चलाई जा रही सभी गतिविधियां आपकी मेहनत, परिश्रम और ईमानदारी से जमा किए गए टैक्स से ही चलती हैं।