बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे सीएम शिवराज, नांव से लोगों का किया रेस्क्यू
विदिशा। तेज बारिश से बने बाढ़ के हालात से जनता को बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मिशन मोड पर जुट गई है। सीएम शिवराज ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के साथ खुद नांव से बाढ वाले इलाकों में पहुंचकर लोगों को सकुशल बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। उन्होंने लोगों को सकुशल रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया और अधिकारियों को उनके भोजन, दवाओं समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम शिवराज ने कहा लोग चिंता ना करें चुनौती की इस घड़ी में भी हम सब आपके साथ हैं। राहत एवं बचाव कार्य में मैं और पूरी टीम एमपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आपके साथ में पूरी मध्य प्रदेश सरकार खड़ी हुई है। विदिशा और गंजबासौदा के बाढ़ प्रभावित गांवों से लोगों को सकुशल बाहर निकालने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान गुना और राजगढ़ के लिए निकल गए। उन्होंने अधिकारियों से जिले के हालात के बारे में जानकारी ली और लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।