कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे CM शिवराज, बालाघाट में अधिकारियों के साथ की बैठक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कान्हा पहुंचे, यहां पर वे परिवार के साथ प्रकृति के सुरम्य वातावरण के बीच तीन दिन बिताएंगे। आज सुबह कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से उद्यान की सैर कर बाघों का दीदार किया, इसके बाद मुक्की गेट परिसर में सीएम शिवराज ने आम, आंवला, जामुन और अमरूद के पौधे लगाए। वही अब मुख्यमंत्री शिवराज ने यहाँ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की हैं।
जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की
मुख्यमंत्री चौहान ने हॉक फोर्स के जवानों से मुलाकात की और कठिन परिस्थितियों में सेवाएं देने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। CM ने ट्वीट कहा- बालाघाट में अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर, हॉक फोर्स के कमांडेंट आदित्य सिंह, बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
सीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हॉक फोर्स के जवानों से बैठक के पश्चात मुलाकात की और कठिन परिस्थितियों में सेवाएं देने के लिए उनकी हौसला अफजाई की। हॉक फोर्स में स्थानीय युवाओं को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र चालू की जाएगी और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए भी छत्तीसगढ़ की तरह अच्छी नीति बनाई जायेगी। हॉक फोर्स के जवान जिन स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहां न्यूनतम जरूरतों का प्रबंध और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जायेंगे। सीएम ने आगे कहा कि अधिकारी शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें, जिससे लोग नक्सलियों से ना जुड़ें और प्रशासन में उनका विश्वास बढ़े। सामूहिक वन प्रबंधन का प्रभावी क्रियान्वयन करें।